Life सपनों और सच का Mix,
एक थोड़ी Unique सी Creation है,
जिसका हर आने वाला पल,
कुछ नयी सी Imagination है।
परियों की कहानी से प्यार था बचपन में,
राक्षस की Stories नहीं भाती थीं हमको,
डर को देखा कभी नहीं हमने,
पर डर के नाम से भी डर लगता था हमको,
Life हर पल में एक नयी Narration है,
ऐसी ही अनोखी कहानियों का एक Collection है,
जिसका हर आने वाला पल,
कुछ नयी सी Imagination है।
मन सोचे और सपने देखे,
अनोखे सपनों की अलग सी दुनिया,
जहाँ ख़ुशी का Addition & Multiplication,
और हर गम का Subtraction & Division है,
Life की बस ये ही तो एक छोटी सी Calculation है,
इसका हर आने वाला कल है मज़ेदार,
और कुछ नयी सी Imagination है।