Wednesday, 3 July 2013

Life - An Imagination


Life सपनों और सच का Mix,

एक थोड़ी Unique सी Creation है,

जिसका हर आने वाला पल,

कुछ नयी सी Imagination है।


परियों की कहानी से प्यार था बचपन में,

राक्षस की Stories नहीं भाती थीं हमको,

डर को देखा कभी नहीं हमने,

पर डर के नाम से भी डर लगता था हमको,

Life हर पल में एक नयी Narration है,

ऐसी ही अनोखी कहानियों का एक Collection है,

जिसका हर आने वाला पल,

कुछ नयी सी Imagination है।

मन सोचे और सपने देखे,

अनोखे सपनों की अलग सी दुनिया,

जहाँ ख़ुशी का Addition & Multiplication,

और हर गम का Subtraction & Division है,

Life की बस ये ही तो एक छोटी सी Calculation है,

इसका हर आने वाला कल है मज़ेदार,

और कुछ नयी सी Imagination है।

Friday, 5 April 2013

'कौन' हूँ मैं ...




अगर रख सको तो एक निशानी हूँ मैं,

खो दो तो एक कहानी हूँ मैं ...

रोक पाए ना जिसको ये सारी दुनिया,

वो बंद अंखियों का पानी हूँ मैं ...

सब को प्यार देने की आदत है मुझे,

अपनी एक अलग पहचान बनाने की एक जिद्द है मुझे … 

कितना ही गहरा ज़ख्म दे जाये कोई,

उतना ही ज्यादा मुस्कराने की आदत है मुझे … 

इस अजनबी सी दुनिया में, एक अकेला सा ख्वाब हूँ मैं,

सवालों से खफा-खफा, कोई छोटा सा जवाब हूँ मैं … 

जो समझ ही ना पाए, उनके लिए 'कौन' हूँ मैं, 

और जो समझ जाये, उसके लिए खुली किताब हूँ मैं ...

आँखों से देखोगे तो हमेशा ही खुश पाओगे मुझे,

जब पूछोगे दिल से, तो दर्द का एक सैलाब हूँ मैं ...

अगर रख सको संभाल कर, तो एक अनमोल निशानी हूँ मैं,

खो दो अगर यूँ ही, तो एक अनसुनी कहानी हूँ मैं ...